Indian cricket board president Sourav Ganguly on Wednesday said he will miss being there for the start of the first international match at the newly renovated Motera Stadium in Ahmedabad. Ganguly, who recently underwent two angioplasties, will not be there for the third Test between India and England, which is also going to be only the second day-night Test to be held in the country. "Will miss being at the stadium today.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मोटेरा में खेला जाना है, यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 10 हजार दर्शकों की है, लेकिन भारत- इंग्लैंड मैच में कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राउंड में 55 हजार लोगों को ही बैठने की इजाजत दी गई है. बता दें कि बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले ट्वीट किया है अपने ट्वीट में उन्होंने अफसोस जताई है कि वो इस खास मौके पर मौजूद नहीं रह सकेंगे
#IndiavsEngland #3rdTest #SouravGanguly